अभद्र व्यवहार पर बैंक मैनेजर ने माफी मांगी

अभद्र व्यवहार पर बैंक मैनेजर ने माफी मांगी

कुरमाली ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता के बाद ग्रामीणों ने बैंक पर काटा हंगामा

शामली। बाबरी क्षेत्र के चुनसा गांव स्थित यूनियन बैंक शाखा में शनिवार को बैंक ब्रांच मैनेजर द्वारा कुरमाली ग्राम प्रधान विरेन्द्र मलिक और अन्य ग्रामीणों के साथ लोन संबंधी जानकारी मांगने पर अभद्र व्यवहार किए जाने के मामले में विवाद सुलझ गया।

सूचना मिलने पर सोमवार को भाकियू युवा के जिला अध्यक्ष प्रभात मलिक, वरिष्ठ प्रवक्ता विदेश मलिक, ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण बैंक मैनेजर के खिलाफ हंगामा करने बैंक पहुंचे। बैंक मैनेजर छुट्टी पर होने के कारण मंगलवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने बैंक बंद कर स्थानांतरण तक धरने की चेतावनी दी थी।

मंगलवार सुबह ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार बघेल अपने स्टाफ के साथ ग्राम प्रधान विरेन्द्र मलिक के घर पहुंचे और शनिवार को हुई अभद्रता के लिए खेद व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होगी। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने इसकी सूचना भाकियू जिला अध्यक्षों प्रभात मलिक और विदेश मलिक को दी। भाकियू पदाधिकारियों ने मैनेजर को फोन पर चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि या ग्रामीण के साथ अभद्रता करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भीम सिंह, नरेश मलिक, बिल्लू मलिक, कपिल मलिक, मोनू मलिक, शादाब समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे और भाकियू पदाधिकारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।