जूस व फल की दुकान मंे लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

जूस व फल की दुकान मंे लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

करीब एक लाख रुपये की नकदी, लाखों के फल, फ्रिज, इन्वर्टर, बैटरा जलकर नष्ट
दमकल विभाग ने कडी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, गांधी चौंक का मामला


शामली। शहर के गांधी चौंक स्थित एक जूस की दो दुकान मंे आग लगने से करीब एक लाख रुपये की नकदी व लाखों रुपयों के फल व कीमती उपकरण जलकर नष्ट हो गए। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सबकुछ जलकर नष्ट हो गया था।

 


जानकारी के अनुसार शहर की पंजाबी कालोनी निवासी गगन पुत्र सतनाम सिंह की गांधी चौंक में फ्रूट जूस की दुकान है। रविवार की रात करीब आठ बजे गगन दुकान बंद करके घर चला गया था। देर रात करीब 12 बजे किसी व्यक्ति ने दुकान से धुआं उठता देखकर सूचना दी जिस पर गगन व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में भीषण आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड को मामले की सूचना दी जिस पर टीम मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग पूरी तरह भडक चुकी थी, दुकान बेहद छोटी होने के कारण दमकलकर्मियों को भी आग पर नियंत्रण पाने में मशक्कत करनी पडी। किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान में रखे करीब डेढ लाख रुपये के फल, 70 हजार रुपये की नकदी, फ्रिज, इन्वर्टर, बैटरा सहित अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो चुके थे। गगन की दुकान के बराबर मंे उसके भाई विशाल की भी फलों की दुकान है, आग उसकी दुकान तक भी जा पहुंची और दुकान में रखे फल पूरी तरह बर्बाद हो गए। विशाल को भी करीब 30 हजार रुपये का नुकसार झेलना पडा। गगन ने बताया कि रविवार को काफी संख्या में शादियां थी और शादी के लिए फलों की टोकरी बनाने के लिए काफी संख्या में फल मंगाए गए थे। काफी संख्या में ग्राहक फलों की टोकरी ले गए थे जिस कारण उन्हांेने नकदी भी दुकान पर रही छोड दी थी लेकिन आग में नकदी भी नष्ट हो गयी जिससे से लाखों रुपये का नुकसान उठाना पडा है। दुकान में आग किस कारण लगी, अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है। फिलहाल दुकान में भीषण आग से लाखों के नुकसान से परिवार सदमे में है।