शहर की साफ सफाई के लिए 25 हाईड्रोलिक रिक्शाओं का शुभारंभ
शहर की साफ सफाई के लिए 25 हाईड्रोलिक रिक्शाओं का शुभारंभ

ई-रिक्शाओं के माध्यम से अलग-अलग उठाया जाएगा गीला व सूखा कूडा, पालिकाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

छोटी गलियों से भी कूडा एकत्र कर सकेंगी ई-रिक्शाएं, लोगों को भी मिलेगा लाभ
शामली। नगर पालिका परिषद द्वारा अब ई-रिक्शा के माध्यम से शहर में साफ सफाई कराई जाएगी। सोमवार को पालिका चेयरमैन द्वारा 25 हाइड्रोलिक ई-रिक्शाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शाओं के माध्यम से गीला व सूखा कूडा अलग-अलग उठाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने शहर की साफ सफाई व नाली व सडकों का कूडा उठाने के लिए लगायी गयी 25 हाइड्रोलिक ई-रिक्शाआंे का फीता काटकर शुभारंभ किया। पालिका चेयरमैन ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने व

नालियों की गंदगी की सफाई के लिए सफाई मित्र हाईड्रोलिक ई-रिक्शा के माध्यम से साफ सफाई कराएंगे। इन ई-रिक्शाओं से शहर से गीला व सूखा कूडा उठाया जाएगा जिसके लिए इन्हें दो भागों में विभाजित किया गया है। शहर की नालियांे की सफाई कर निकाले जाने वाले गीले कूडे व सिल्ट को गीला कूडा भाग में एवं घरों व प्रतिष्ठानों से लिए जाने वाले कूडे को सूखा कडा भाग में अलग-अलग डाला जाएगा। ये ई-रिक्शाएं शहर की छोटी गलियांे जहां गाडी व ट्रैक्टर ट्राली नहीं जा सकती, वहां पहुंचकर कूडा एकत्र करेंगी। उन्होंने बताया कि इन ई-रिक्शाओं से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। पालिका ईओ विनोद कुमार सोलंकी ने बताया कि उक्त ई-रिक्शाओं को शहर की साफ सफाई के लिए लगाया गया है। ई-रिक्शाआंे में कंप्यूटराइज्ड मीटर लगा हुआ है जो यह बताएगा कि यह ई-रिक्शा कितने किलोमीटर चली है। इसमें जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से साउंड सिस्टम भी लगा हुआ है। इस अवसर पर वार्ड सभासद हाजी साजिद, अरविन्द खटीक, अजय निर्वाल, प्रमोद जांगिड, डा. राजेन्द्र संगल, रामनिवास सैनी, विनोद तोमर, रोबिन गर्ग, सदीप कुमार आदि भी मौजूद रहे।

















































