रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ यातायात नवम्बर माह का समापन
रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ यातायात नवम्बर माह का समापन

यातायात पुलिसकर्मियों, यातायात माह में सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं व उद्यमियों का सम्मान
यातायात माह के दौरान 7 लाख 78 हजार 800 का शमन शुल्क भी वसूला गया

शामली। रविवार को यातायात माह के समापन के मौके पर सिटी ग्रीन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे माह यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने वाले पुलिसकर्मियों,

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं व यातायात माह के दौरान सहयोग करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को दिल्ली रोड स्थित सिटी ग्रीन में यातायात माह के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य

अतिथि एसपी एनपी सिंह रहे। उन्होंने कहा कि यातायात माह का आयोजन वाहन चालकों व अन्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया जाता है। इस

दौरान यातायात पुलिसकर्मी स्कूल, कालेजों, मुख्य मार्गों, चौराहों पर वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बैल्ट लगाने के लिए प्रेरित करते हैं वहीं तेज गति से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, ट्रिपल राइडिग न करने के लिए भी जागरूक करते हैं। उन्हांेने बताया कि यातायात माह के दौरान 75 स्कूल कालेजों के 11200 बच्चों, 12 स्वयंसेवी संस्थाओं व 1150 रिक्शा, टैंपों व

अन्य वाहन चालकों तथा 12150 पैदल यात्रियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की गयी जिनमें 17167 वाहनों के चालान किए गए, इसके अलावा हेलमेट न लगाने वाले 7452 वाहनों के चालान सहित 7 लाख 78 हजार 800 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। कार्यक्रम में सर्वाधिक चालान काटने वाले तथा जागरूकता कार्यक्रम में सर्वाधिक योगदान करने वाले 13 यातायात पुलिसकर्मियों, 22 नागरिक पुलिस, 14 स्कूल व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यातायात माह के दौरान चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता के बच्चों चित्रकला में शौर्य वर्मा को प्रथम, आर्य चौहान को द्वितीय व सोनू को तृतीय पुरस्कार दिया गया वहीं निबंध प्रतियोगिता में शगुन को प्रथम, निधि शर्मा को द्वितीय तथा वंशु बंसल को तृतीय पुरस्कार मिला। इस अवसर पर सीओ सिटी अपेक्षा निम्बाडिया, सीओ कैराना हेमंत कुमार, सीओ भवन जितेन्द्र सिंह यादव, सीओ यातायात श्याम सिंह, सीओ अपराध अमरदीप मौर्य, सीसीटीएनएस डीसी प्रदीप शर्मा, यातायात प्रभारी लाल विराट भारद्वाज, यातायात पुलिसकर्मी सुखविन्दर सिंह, चरणसिंह, सुबोध शर्मा, कुंदन सिंह, अशोक कुमार, राजीव सिरोही, गुलशन चौधरी, उद्यमी अंकित गोयल, घनश्यामदास गर्ग, विशाल गुप्ता, एआरटीओ रोहित राजपूत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद, प्रियंका मित्तल, अनिल कुमार शमा्र, अनुराग शर्मा, विशाल गोयल, 85 यूपी बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर राघवेन्द्र सिंह सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेटस भी मौजूद रहे।

















































