नवजात शिशु की हालत में सुधार : बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने ली जानकारी

नवजात शिशु की हालत में सुधार : बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने ली जानकारी

 

* न्याय पीठ बाल कल्याण समिति द्वारा चार दिन पहले शामली जिला चिकित्सालय में शुरू कराया था उपचार

रिपोर्टर धर्मेंद्र शर्मा
शामली / झिंझाना। न्याय पीठ बाल कल्याण समिति शामली के पदाधिकारियों ने शामली जिला अस्पताल में पहुंचकर चार दिन पूर्व दाखिल कराए गए नवजात शिशु की हालत की जानकारी ली।

बताया गया कि इस नवजात शिशु को चार दिन पूर्व पीरखेड़ा के जंगल से रेस्क्यू किया गया था।
उक्त जानकारी देते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार और सदस्य एवं एडवोकेट

श्रीमती मीनू वर्मा ने बताया कि चार दिन पहले एक नवजात शिशु को चाइल्ड लाइन द्वारा रेस्क्यू करके बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया था। उस समय बच्चे की स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार और सदस्य श्रीमती मीनू वर्मा द्वारा अस्पताल जिला अस्पताल में पहुंचकर बच्चें

के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार बताया गया। सत्येंद्र कुमार और श्रीमती मीनू वर्मा के जिला अस्पताल पहुंचने पर cms डॉ किशोर आहूजा एवं डॉ राकेश आहूजा व स्टाफ नर्स भानुप्रिया , सोनम उपस्थित मिली। बालक की देखरेख उचित एवं उत्तम सुविधाओं के साथ की जा रही है। मीनू वर्मा द्वारा बताया गया कि चार दिन पूर्व इस बच्चे को चाइल्ड लाइन द्वारा पीर खेड़ा से रेस्क्यू किया गया था।