लायंस क्लब शामली क्राउन ने लगाया मेगा मेडिकल कैंप
लायंस क्लब शामली क्राउन ने लगाया मेगा मेडिकल कैंप

पानीपत के पार्क हास्पिटल के चिकित्सकांे ने की मरीजों की जांच, दवाईयां का वितरण

शामली। लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा रविवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंंप में पानीपत के पार्क हास्पिटल के चिकित्सकों ने सैंकडांे मरीजों की जांच कर उन्हें दवाईयां व उचित परामर्श दिया।

जानकारी के अनुसार रविवार को लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला मे मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल व पार्क हास्पिटल पानीपत के डायरेक्टर यशपाल सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेडिकल कैंप समाज के स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे शिविर नागरिकों को समय रहते स्वास्थ्य जांच एवं समुचित उपचार की सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे गंभीर बीमारियों को प्रारंभिक स्तर पर ही रोका जा सकता है। कैंप में पानीपत के पार्क हास्पिटल के
चिकित्सकांे डा. सचिन अबरोल, डा. समीप एच कोसती, डा. नवदीप दहिया, डा. चंद्रमोहन मित्तल, डा. मीनल वशिष्ठ, डा. अजय वर्मा ने सैंकडों मरीजों की बीपी, शुगर, ईसीजी, स्पायरोमीटर, न्यूरापैथी तथा नेत्रों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श व निशुल्क दवाईयां वितरित की। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष गौरव मित्तल, तरुण जैन, विनीत गोयल, अंकित जैन, अभिलाष गुप्ता, अमित श्याम, अमित वर्मा, अरुण गर्ग, आशु गर्ग, आयुष्मान आदि भी मौजूद रहे।


















































