सर्दी को लेकर बच्चों को वितरित की गयी निशुल्क जर्सियां व टोपे
सर्दी को लेकर बच्चों को वितरित की गयी निशुल्क जर्सियां व टोपे

भारतीय विद्यार्थी संगम व सर्व सेवा सम्मान समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

शामली। भारतीय विद्यार्थी संगम व सर्व सेवा सम्मान समिति द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए स्कूलांे में निशुल्क जर्सियां व टोपों का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार भारतीय विद्यार्थी संगम द्वारा शहर के रेलवे रोड स्थित स्कूल में निशुल्क जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह आर्य,

कार्यक्रम अध्यक्ष राजपाल आर्य, राजीव, यशपाल पंवार, मुकेश गर्ग एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया। संचालन दिव्य प्रभाकर ने किया। इस अवसर पर 400 बच्चों को निशुल्क जर्सियों का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष अनुराग जैन ने बताया कि धीरे-धीरे सर्दी का असर बढता जा रहा है, संस्था द्वारा स्कूली बच्चों को जर्सी वितरण का निर्णय लिया गया था ओर इसी के तहत 400 बच्चों को निशुल्क जर्सियों का वितरण किया गया है ताकि सर्दी के मौसम में उन्हंे परेशानियों का सामना न करना पडे। कार्यक्रम मंे वैभव संगल, नितिन वर्मा, रमेश नामदेव, नवीन अरोड़ा, अनिल बंसल, रवि संगल, राकेश शर्मा, विकास शर्मा एडवोकेट, सत्येंद्र शर्मा, मुकेश वर्मा, रामनिवास सैनी, श्यामलाल एडवोकेट, आदि उपस्थित रहे।
दूसरी ओर सर्व सेवा सम्मान समिति द्वारा गांव नोजल के सरकारी स्कूल में जरूरतमंदांे को निशुल्क जर्सी व टोपों का वितरण किया। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को जर्सी व टोपे वितरण का कार्य एक सराहनीय कदम है। स्कूल की प्रधानचार्या ने बताया कि सर्दी के मौसम मे बच्चे जमीन पर बैठकर पढते हैं, यदि संभव हो तो स्कूल में बच्चों के लिए बैंच की व्यवस्था की जाएगी। समिति ने जल्द ही सीट व मेज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष गिरधारीलाल नारंग, अध्यक्ष मनुज कांबोज, जगदीश प्रसाद, अंकुर आर्य, अजय गर्ग, संदीप विश्वकर्मा, रवि कुमार अंकित, कविता, सुरेन्द्र बंसल, वीरेन्द्र संगल आदि भी मौजूद रहे।

















































