घर में घुसकर हमला करने व बिजली मीटर तोडने का आरोप
घर में घुसकर हमला करने व बिजली मीटर तोडने का आरोप

वृद्ध ने एसपी आफिस पर लगाई गुहार, पांच महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा
शामली। आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव न्यामतुल्लापुर निवासी एक वृद्ध ने गांव के ही कुछ लोगों पर घर मंे घुसकर गाली गलौच, मारपीट व बिजली के मीटर को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए पांच महिलाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। न्यामतुल्लापुर निवासी जसबीर ने एसपी आफिस पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 30

अक्तूबर को वह अपनी पत्नी के साथ घर पर मौजूद था, इसी दौरान गांव की ही प्रेमलता पत्नी जगेमर, सुमन पत्नी सत्यवीर, ललिता पत्नी दीपक, अंजली पत्नी सचिन, स्वाति पुत्री सत्यवीर उनके घर में घुस आए तथा गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उस समय तो आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराया लेकिन 18 नवम्बर को उक्त लोग उसके घर में फिर से घुस आए तथा एक आरोपित सचिन ने लाठी, डंडों से उसके घर के दरवाजे व बिजली के मीटर को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीडित का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ घर पर अकेला रहता था, उसके बच्चे बाहर रहते हैं,

हमलावर उनके मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं, उसने पहले भी पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीडित ने एसपी से गुहार लगायी। एसपी के निर्देश पर आदर्श मंडी पुलिस ने पांच महिलाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है!

















































