शामली में रविवार को लगेगा निशुल्क सुपर स्पेशलिटी मेगा मेडिकल कैंप

शामली में रविवार को लगेगा निशुल्क सुपर स्पेशलिटी मेगा मेडिकल कैंप

 

रिपोर्टर धर्मेंद्र शर्मा

शामली /झिंझाना। लायंस क्लब क्राउन शामली के तत्वाधान में एक निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन पानीपत के पार्क हॉस्पिटल द्वारा शामली में रेलवे रोड पर जैन धर्मशाला में किया जाएगा। मेडिकल कैंप में कई नामचीन डॉक्टरों के पहुंचने की प्रबल संभावना है।
उक्त जानकारी देते हुए पानीपत पार्क हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं मिलिट्री से रिटायर्ड ब्रिगेडियर यशपाल सिंह मैं बताया कि लायंस क्लब क्राउन शामली के तत्वाधान में एक निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन पानीपत के अस्पताल द्वारा शामली में रेलवे रोड पर जैन धर्मशाला में कल रविवार 30 नवंबर को किया जाना है। यह कैंप सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। कैंप का उद्घाटन रिलायंस क्लब क्राउन के अध्यक्ष के कर कमल द्वारा 10 बजे किया जाना है।

इस कैंप में दिल्ली के मशहूर डाक्टर व पार्क अस्पताल पानीपत में कार्यरत डॉ चंद्र मोहन मित्तल (CTVS) सर्जन, डॉ सचिन अबरोल (Urologist), डॉ समीप कोष्टी (न्यूरो सर्जन), डॉ नवदीप दहिया (जनरल मेडिसिन) और इस कैंप में बीपी की जांच , शुगर की जांच,आंखों की जांच , ह्रदय सम्बंधित रोगों के लिए ECG द्वारा जांच की जाएगी और दवाईयां भी निःशुल्क वितरित की जाएगी।