मतदाता यथा शीघ्र गणना प्रपत्र भर कर जमा कराएं

मतदाता यथा शीघ्र गणना प्रपत्र भर कर जमा कराएं

कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी एवं बोर्ड सदस्यों ने मतदाताओं से अपील की है कि वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गणना प्रपत्र भरकर यथा शीघ्र बी.एल.ओ. के पास जमा कराएं।
शनिवार को नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप सहित समस्त पालिका बोर्ड के सभासदों ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (S.I.R) का कार्य चल रहा है, बूथ लेविल अधिकारियो द्वारा मतदाताओ के गणना प्रपत्र भरवा कर डिजिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसलिए सभी मतदाताओ से अनुरोध है कि जिस मतदाता को गणना प्रपत्र अभी तक प्राप्त नही हुए है, वह अपने बूथ से सम्बन्धित बी.एल.ओ. से प्राप्त कर ले तथा जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुके है, और उनके द्वारा अभी तक अपने गणना प्रपत्र भरकर बी.एल.ओ. को उपलब्ध नही कराये गये है। वह शीघ्र अति शीघ्र अपने बूथ के बी.एल.ओ. को गणना प्रपत्र भरकर जमा कराएं।