कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

सिम्भालका गांव के निकट हादसा, हालत गंभीर होने पर मेरठ के लिए किया गया रैफर
शामली। क्षेत्र के गांव सिम्भालका के निकट कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को सरकारी चिकित्सालय में लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह क्षेत्र के गांव सिम्भालका के निकट एक कार द्वारा बाइक सवार को जोरदार मार दी तथा वहां से फरार हो गया। कार की टक्कर से बाइक सवार काफी दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने कार सवार का पीछा भी किया

लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया जिसके बाद लोगांे ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल युवक को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। पूछताछ में घायल ने अपना नाम मोनू पुत्र सरदार सिंह निवासी जनपद संभल बताया। उसने बताया कि वह बाइक से किसी काम से चंडीगढ गया था जहां से वापस लौट रहा था। वहीं बाद में चिकित्सकांे ने मोनू की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने घायल मोनू के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी है तथा कार चालक की तलाश कर रही है।

















































