पूर्व चेयरमैन के आवास पर व्यापारियों ने किया रमेश गौड़ कश्यप का स्वागत

(सफाई व्यवस्था बहाल कराने पर)
पूर्व चेयरमैन के आवास पर व्यापारियों ने किया रमेश गौड़ कश्यप का स्वागत

 

रिपोर्टर धर्मेंद्र शर्मा

झिंझाना। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रमेश गौड़ कश्यप ने पिछले 8 दिनों से ठप्प चल रही कस्बे की सफाई व्यवस्था को गुरुवार में बहाल करा दिया था। जिससे मेंन बाजार में व्यापारियों को बड़ी राहत मिली थी। इसी वजह से आज शुक्रवार को पूर्व अध्यक्ष राकेश गोयल के आवास पर कुछ व्यापारियों ने रमेश गौड़ कश्यप का स्वागत किया और मुंह मीठा कराया।
कस्बा झिंझाना के पूर्व चैयरमैन राकेश गोयल के आवास पर पहुंचे भाजपा नेता पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश गौड़ कश्यप का कस्बे के कुछ व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया। व्यापारियों ने बताया कि गत दिनों से कस्बे की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई थी चारों ओर गंदगी अंबार लगा हुआ था। कुछ भी हो , कैसे भी किया मगर , सफाई करा कर कस्बा वासियों को बड़ी राहत दी। व्यापारियों में खुशी का माहौल दिखाई दिया। तथा व्यापारियों के आग्रह पर आज रमेश गौड़ कश्यप को व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर तथा मुंह मीठा कराकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए रमेश गौड कश्यप जी ने कहा कि मैं कस्बे की समस्या के लिए हर समय उपलब्ध हूँ तथा व्यापारी हमारे भाई हैं उनकी उनकी हर समस्या के लिए मैं 24 घंटे उपलब्ध हूँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कस्बे के पूर्व अध्यक्ष राकेश गोयल जी ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता राहुल देव गुप्ता जी ने किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद संगल , पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ० सतीश कश्यप , अरविंद बंसल, विनोद रूहेला , रजनीश विश्वकर्मा , सुशील बिंदल , गोपाल बिंदल , शोभित मित्तल , संदीप मित्तल , नवीन बिंदल , अमित गोयल , आदित्य मित्तल , पूर्व सभासद शिवकुमार सैनी , पंकज मित्तल आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।