झिंझाना में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म … वापस काम पर लौटे कर्मचारी

  1. झिंझाना में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म … वापस काम पर लौटे कर्मचारी
  2. * उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के सदस्य रमेश गौड़ कश्यप , अधिशासी अधिकारी और झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ पहुंचे धरना स्थल

  3. * उनके द्वारा झाड़ू उठते ही सभी ने उठाई झाड़ू फिर हो गया सफाई का काम शुरू
    रिपोर्टर धर्मेंद्र शर्मा

    झिंझाना। पिछले 8 दिनों से चली आ रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आज गुरुवार को दोपहर बाद समाप्त हो गई । उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के सदस्य रमेश गौड़ कश्यप , झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना और अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप के पहुंचने के बाद वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष आनंद चंचल द्वारा घोषणा की गई कि हमारी कोई मांग नहीं है और हम गौड़ साहब में अटूट विश्वास रखते हैं इसलिए हड़ताल खत्म करके सभी कर्मचारी वापस काम पर लौट गये।
    नगर में पिछले करीब हफ्ते भर से चल रही सफाई कर्मचारियों के हड़ताल आज खत्म हो गई । उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के सदस्य रमेश गौड़ कश्यप व अधीशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने संयुक्त रूप से धरना स्थल पर पहुंचकर इस हड़ताल को समाप्त कराया और सभी कर्मचारी वापस काम पर लौट गए है। कस्बे में तत्काल ही सफाई व्यवस्था का कार्य शुरू कर दिया गया है।

     

    कर्मचारियों की तीनों मांगों के बारे में अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप ने बताया कि विधीसंगत तरीके से ही पूरे सिस्टम को चलाया जाएगा। और रही सरकारी जमीन को छुड़ाने की बात तो जिसका अवैध कब्जा होगा उसके खिलाफ कार्यवाही करके मुक्त कराया जाएगा।

    उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य रमेश गौड़ कश्यप ने बताया कि परिवार में कुछ मनमुटाव पैदा हो गया था जब सब ठीक है हड़ताल कारण खत्म हो चुकी हैं कर्मचारी वापस काम पर लौट गए हैं।