सेंट आर.सी. स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों की रचनात्मकता चमकी
सेंट आर.सी. स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों की रचनात्मकता चमकी
उभरते नन्हे कलाकारों ने मनमोहक चित्रों से बिखेरा शिक्षाप्रद संदेश

कैराना, 27 नवंबर।
सेंट आर.सी. साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल (10+2) में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शिक्षाप्रद विषयों पर आकर्षक चित्र प्रस्तुत किए। विद्यालय परिसर रचनात्मकता, रंगों और कलात्मक अभिव्यक्ति से सराबोर रहा।

प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के लिए पृथ्वी बचाओ, जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण सहित कई महत्वपूर्ण सामाजिक विषय निर्धारित किए गए थे। बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता को रंगों के माध्यम से उतारकर न केवल सुंदर संदेश दिए, बल्कि स्वच्छ एवं सुंदर समाज के निर्माण का संकल्प भी प्रकट किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे—
कक्षा 3 – प्रदूषण विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में अनमोल प्रथम, विशेष द्वितीय तथा हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा 4 – पृथ्वी बचाओ विषय पर अवनी प्रथम, फरी द्वितीय, भूमिका तृतीय।
कक्षा 5 – जल बचाओ विषय पर अनम प्रथम, हुमारा द्वितीय, काव्या तृतीय।
कक्षा 6 – जल संरक्षण विषय पर अनमोल प्रथम, अयान द्वितीय, शगुन तृतीय।
कक्षा 7 – प्रदूषण नियंत्रण विषय पर सिद्धि प्रथम, मनुज द्वितीय, नयन तृतीय।
कक्षा 8 – स्वच्छता विषय पर वैष्णवी प्रथम, इशिता द्वितीय तथा अनया तृतीय।
विद्यालय प्रबंधन ने विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मक क्षमता को बढ़ावा देते हैं और उन्हें समाजिक जागरूकता से जोड़ते हैं। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में अंजलि तोमर, अंजलि सिंह, अमित ठाकुर, उन्नति चौहान, शालेन्द्र खोखर, अनूप कुमार, अजीत सिंह, उषा अव्वल, ममता शर्मा, रीना यादव सहित अनेक शिक्षकों एवं सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।

















































