ट्रक चलाते समय चालक को दर्द की शिकायत – अस्पताल पहुंचने तक मौत
ट्रक चलाते समय चालक को दर्द की शिकायत – अस्पताल पहुंचने तक मौत

* जमालपुर का निवासी था मृतक 45 वर्षीय विनोद कश्यप
रिपोर्टर धर्मेंद्र शर्मा
झिंझाना। बुधवार देर शाम अपने ट्रक में गन्ना भरकर शूगर मिल जा रहे ट्रक चालक को दर्द की शिकायत हो गई परिजनों को जब यह सूचना मिली तो परिजन गाड़ीवाला के पास एक अस्पताल मिले गए जहां पहुंचने से पहले ही तक चालक की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक जमालपुर गांव का निवासी था गांव उसके घर में अब कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी विनोद कश्यप (45 वर्ष) पुत्र ब्रह्मसिंह ने अपना ट्रक बनाया हुआ है और बुधवार को देर शाम अपने ट्रक में गन्ना भरकर खोडसमा के रास्ते ऊन शुगर मिल जा रहा था। परिजनों द्वारा बताया गया कि इसको अचानक दर्द की शिकायत बन गई । वहां के पड़ोसियों ने परिजनों को सूचित किया और विनोद को रात ही गाड़ीवाला के पास स्थित अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदीप ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे 20 वर्ष और 12 वर्ष और एक बेटी करीब 16 वर्ष को रोते बिलखते छोड़ गया है।

















































