गौकशों पर एनएसए की कार्यवाही को 72 घंटे का अल्टीमेटम
गौकशों पर एनएसए की कार्यवाही को 72 घंटे का अल्टीमेटम

* राष्ट्रीय जिला बजरंग दल कि गोगवान में हुई बड़ी बैठक
रिपोर्टर धर्मेंद्र शर्मा
झिंझाना। थाना कैराना क्षेत्र के और निकटवर्ती गांव गोगवान में आज राष्ट्रीय बजरंग दल की एक बैठक दोपहर बाद संपन्न हुई। बैठक में कुछ दिन पहले जंदेहडी की सरकारी गौशाला से गोवंशों को गाड़ी में लाद कर ले जाने वाले गौकशों के खिलाफ गवाही होने के बाद भी आज तक कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे गौकशों के खिलाफ राष्ट्रीय बजरंग दल ने एनएसए की कार्रवाई करने को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। और इस संबंध में एक मांग पत्र थाना प्रभारी निरीक्षक कैराना को भी दिया गया है।
मांग पत्र के संबंध में पत्र की कॉपी उपलब्ध कराते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के शामली जिला अध्यक्ष मिथुन सिरोही ने बताया कि कैराना के जंदेहडी गांव की सरकारी गौशाला में पिछले दिनों गाय कम पाई गई थी और कुछ गाय मरी हुई पाई गई थी। अधिकारियों द्वारा की गई जांच में इस घटना का खुलासा भी हो गया था तथा पास के एक मंदिर में रहने वाले पुजारी ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा था और जिलाधिकारी के यहां जाकर बयान भी दिया था। आरोप है की मां के आरोपी ग्राम प्रधान ने इस पुजारी को धमकाकर गांव से भगा दिया।
कहा गया है कि हम जिला प्रशासन का सम्मान करते हैं। यदि 72 घंटें में इन गौकशों की गिरफ्तारी कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( एनएसए) लगा कर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो राष्ट्रीय बजरंग दल पूरे शामली जिले में आंदोलन प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

















































