(सफाई कर्मियों के हड़ताल का पांचवा दिन) नगर पंचायत में दोनों पक्षों में हुई दूसरे दौर की वार्ता भी विफल – हड़ताल जारी

(सफाई कर्मियों के हड़ताल का पांचवा दिन)
नगर पंचायत में दोनों पक्षों में हुई दूसरे दौर की वार्ता भी विफल – हड़ताल जारी

 

* तीनों कर्मचारियों की वापसी पर बिगड़ी बात

* जमीन छोड़ने के विषय पर फिर बदले सफाई कर्मचारी

 

रिपोर्टर धर्मेंद्र शर्मा

झिंझाना। कस्बे में पिछले 5 दिनों से चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के संबंध में पुलिस की मध्यस्थता में हुई समझौता वार्ता आज दूसरी बार भी विफल हो गई । यह वार्ता पुलिस के कैराना सीओ , थाना प्रभारी निरीक्षक की मध्यस्थता में और नगर पंचायत के अधीशासी अधिकारी और सफाई कर्मचारियों आनंद चंचल आदि के बीच हुई थी। सफाई कर्मचारियों के मोहल्ले में पहुंचते ही अचानक पासा फिर पलट गया और हड़ताल जारी रहने की घोषणा हो गयी । इधर दूसरी और झिंझाना अध्यक्ष सुरेश पाल कश्यप ने 6 – 7 लोगों को नामजद करते हुए 50-60 लोगों के विरुद्ध अपने खिलाफ नगर में जुलूस निकालने , नगर पंचायत में उत्पात मचाने के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है ।
झिंझाना में सफाई कर्मचारी और नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश पाल कश्यप के बीच विवाद को लेकर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का आज पांचवा दिन रहा। इस हड़ताल को समाप्त करने के उद्देश्य से कैराना सीओ श्याम सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना कस्बा इंचार्ज अनुज फोगाट ने नगर पंचायत परिसर में अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप और आनंद चंचल के नेतृत्व में घनश्याम पारचा , हड़ताली सफाई कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को नगर पंचायत में बुलवाया था। बताया गया कि हटाए गए तीनों सफाई कर्मचारियों को वापस रखने, गाजर की फसल काटने के 8 दिन बाद भूमि को खाली कर नगर पंचायत को सौंपने की बात पर दोनों पक्षों में फैसला हो गया था।
मगर सफाई कर्मचारियों का यह प्रतिनिधी मंडल जैसे ही वापस अपनी बस्ती में पहुंचा तो लोगों ने अस्वीकार कर मामला फिर से पलट गया। इधर अध्यक्ष सुरेश पाल कश्यप का कहना था कि पहले जमीन खाली की जाए तो उसके बाद हटाए गए तीनों कर्मचारियों को ना रख कर उनके घर से एक-एक व्यक्ति को नौकरी पर रख लिया जाएगा। बताया गया कि इस बात पर भी सफाई कर्मचारी राजी नहीं हुए और धरने की धरना जारी रखने की घोषणा कर दी।

 

सफाई की प्राथमिकता पर दिया जोर

हड़ताल संबंधी समझौता वार्ता विफल होने पर कस्बे के सभासद पति इकराम समाजसेवी राहुल देव गुप्ता भाजपा के पूर्व झिंझाना मंडल अध्यक्ष सतीश कश्यप आदि ने प्रमुखता से कस्बे की सफाई पर जोर दिया यहां तक की सभासद पति इकराम वी सतीश ने स्वयं ही कस्बे की सफाई का निर्णय सुनाया मगर उसमें पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की। इनका कहना था कि अब तो सर्दी का मौसम है यदि गर्मी का मौसम होता तो इन 5 दिनों मे
बीमारियां कभी की फैल जाती मगर अब भी बीमारी फैलने के प्रबल आसार है यदि ऐसा होता है तो इसमें जवाब देही किसकी होगी।‌

‌‌ अपमान करने और नगर की व्यवस्था बिगाड़ने की तहरीर

नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप ने पुलिस क्षेत्र अधिकारी कैराना को सफाई कर्मचारियों द्वारा अपना अपमान किए जाने और भूमि छुड़ाने की प्रक्रिया से नाराज नाजायज दबाव बनाने के लिए जुलूस निकालकर मुर्दाबाद के नारे लगाने राजनीतिक छवि खराब करने और नगर में असंतोष पैदा करने को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें 7 – 8 लोगों का नाम समेत 50 – 60 अज्ञात के खिलाफ माहौल खराब करने की तहरीर दी है।

 

 

60 बीघा जमीन को जमीन छुड़वाने की प्रक्रिया के विरोध में सफाई कर्मचारियों द्वारा मेरी छवि को अपमानित और खराब किया गया है। जहां तक तीनों कर्मचारियों की वापसी का सवाल है तो उनके परिवारों से किसी दूसरे व्यक्ति को रखा जा सकता है गाली गलौज करने वालों को तो बिल्कुल नहीं। उन्होंने साफ किया कि पहले जमीन छोड़नी होगी उसके बाद ही तीनो की एवज मे कर्मचारी रखे जा सकेंगे।

सुरेश पाल कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत झिंझाना (शामली)