युवक ने शिक्षिका के साथ की अभद्रता, मुकदमा दर्ज
युवक ने शिक्षिका के साथ की अभद्रता, मुकदमा दर्ज

कैराना। कस्बे के मोहल्ला निवासी शिक्षिका ने एक युवक पर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बे के एक मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय शिक्षिका ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह कस्बे के एक स्कूल में शिक्षण कार्य करती है। मोहल्ला आलखुर्द निवासी शफीक स्कूल आते-जाते वक्त उसे परेशान करता है। रविवार को आरोपी युवक पीछा करते हुए उनके मकान की छत पर आ पहुंचा और उसे पकड़ लिया। शोर मचाने पर उसकी माँ व दो बहनें छत पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवक उनके साथ में गाली-गलौच व मारपीट करके वहां से भाग गया। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

















































