स्कॉर्पियो और टेंपो की टक्कर टेंपो चालक सहित सवारी घायल
स्कॉर्पियो और टेंपो की टक्कर टेंपो चालक सहित सवारी घायल
REPORT SHUBHAM MITTAL

कांधला।
थाना क्षेत्र के बुढ़ाना मार्ग गांव भभीसा में स्कॉर्पियो कार ने एक टेंपो में टक्कर मार दी टेंपो में सवार चालक और चार महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जनपद के गांव पारसौली निवासी रवि पुत्र यशपाल अपने टेंपो में बुढ़ाना से सवारी भरकर कस्बे के लिए आ रहा था। टेंपो चालक जैसे ही थाना क्षेत्र के गांव भभीसा में पहुंचा तो

विपरीत दिशा से आई एक स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो सड़क पर पलट गया टेंपो में सवार पत्नी मोहम्मद अली निवासी मोहल्ला खेल, राबिया पत्नी मुरसै शांति नगर, कावया पत्नी इस्लाम, डीडावली मुजफ्फरनगर, व भूरा पुत्र हमीद निवासी ग्राम रथेड़ी मुज्जफर नगर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों ने सभी

घायलों का उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने स्कॉर्पियो कार व टेंपो को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

















































