तमंचे सहित युवक गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
तमंचे सहित युवक गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

संवाददाता शुभम मित्तल
कांधला।
पुलिस ने गश्त के दौरान तमंचा लेकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया है। दूसरी और गंगेर रोड पर झगड़ा करें दो लोगों का चालान किया है। शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिस टीम ने क्षेत्र के सलेमपुर मार्ग पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जब पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी युवक भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुलफाम निवासी मोहल्ला शेखजादगान बताया। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को जेल भेज दिया। दूसरी और कस्बे के गंगेरू मार्ग पर झगड़ा कर रहे मकान मालिक जाहिद और शहजाद के बीच गाली-गलौज और मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

















































