खेत जा रहे युवक के साथ गाली,गलौज जान से मारने की धमकी

खेत जा रहे युवक के साथ गाली,गलौज जान से मारने की धमकी
संवाददाता शुभम मित्तल
कांधला।
थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी एक युवक ने गांव कई कई लोगों पर रंजिश के चलते पीड़ित पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज कर पीड़ित का पीछा करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है,पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी आशू पुत्र सुखबीर ने बताया कि गांव के कई लोग पीड़ित व उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। पीड़ित व उसके चाचा के साथ आरोपियों ने कई महा पूर्व जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया था। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है की विगत वनस्पतिवार को बाइक पर सवार होकर अपने खेत पर जा रहा था। तभी कई लोगों ने पीड़ित को आता देख लिया और आते ही गाली गलौज करते हुए पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर उसके पीछे दौड़ पड़े। पीड़ित ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।