झगड़े का बीच बचाव करने गए व्यक्ति पर चाकू से हमला

संवाददाता शुभम मित्तल
कांधला।
कस्बे के मोहल्ला खेल में अपने परिवार के साथ मारपीट कर रहे एक युवक ने बीच बचाव करने आए पड़ोसी व्यक्ति पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया पीड़ित ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी अंसार ने बताया कि पड़ोस का युवक अपनी मां और भाई के साथ मारपीट कर रहा था। मारपीट के दौरान पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए। और पीड़ित भी मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने लगा। आरोप है कि तभी आरोपी युवक ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने शुक्रवार को थाने पर पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।