घर से जेवरात गायब होने के दो अलग-अलग मामले, पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
घर से जेवरात गायब होने के दो अलग-अलग मामले, पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
संवाददाता शुभम मित्तल

कांधला।
थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना तथा गांव गढ़ी दौलत में जेवरात गायब होने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में पीड़ितों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है।गांव सुन्ना निवासी इसरार ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी खालिदा से उसका विवाद चल रहा है। कुछ दिन पूर्व खालिदा ने उस पर तमंचा रखने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने इसरार को तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पीड़ित का कहना है कि उसके जेल जाने का फायदा उठाकर उसकी पत्नी खालिदा घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात निकालकर अपने मायके गांव पुरबालियान ले गई। आरोप है कि विरोध करने पर पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग उसे गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं। गुरुवार को इसरार ने थाने पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।दूसरी और गांव गढ़ी दौलत निवासी युवती पूजा पुत्री लक्ष्मण ने बताया कि उसकी आगामी 25 नवंबर को शादी है। बुधवार की देर शाम वह बाजार से सामान खरीदने गई थी। आरोप है कि उसकी गैरमौजूदगी में उसकी भाभी घर में रखे जेवरात निकालकर घर का सामान बिखेरते हुए कहीं चली गई।युवती पूजा ने अपनी भाभी के विरुद्ध थाने पर तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

















































