चाकू और शराब सहित तीन अभियुक्त से गिरफ्तार

चाकू और शराब सहित तीन अभियुक्त से गिरफ्तार

संवाददाता शुभम मित्तल


कांधला।
पुलिस में अलग-अलग स्थानों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दो अभियुक्तों के कब्जे से चाकू व एक के कब्जे से कच्ची शराब बरामद की

है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर तीनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया है। एसपी के आदेश पर खंद्रावली चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावल पुलिस टीम के साथ नहर पटरी पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवक पकड़ लिए जिनके कब्जे से चाकू बरामद हुए। पूछताछ करने पर दोनों ने अपने नाम शहजाद व दूसरे ने सरवर निवासी ग्राम बरनाहवी थाना कैराना बताया। दूसरी और पुलिस ने कैराना मार्ग स्थित जिडाना रजवाहे की पटरी से कच्ची शराब सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम गुलफाम निवासी जनपद शामली बताया। गुरुवार को पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।