निर्यात में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर टील एफपीओ को मिला 4 लाख का प्रोत्साहन
निर्यात में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर टील एफपीओ को मिला 4 लाख का प्रोत्साहन
संवाददाता शुभम मित्तल

कांधला।
आयुक्त कार्यालय सहारनपुर में आयुक्त डॉ. रुपेश कुमार ने टील फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, इस्सोपुर टील कांधला (जनपद शामली) को उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति के तहत क्लस्टर बनाकर निर्यात करने पर 4 लाख रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इस अवसर पर आयुक्त ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।सहायक कृषि विपणन अधिकारी एवं सदस्य सचिव, मंडल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति, सहारनपुर, राहुल यादव ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कृषि निर्यात नीति के अंतर्गत 5 क्लस्टर गठित किए गए हैं, जिनमें मुज़फ्फरनगर में 2 और शामली में 1 क्लस्टर शामिल है। प्रदेश में दूसरी बार किसी एफपीओ को विदेश निर्यात पर प्रोत्साहन राशि दी गई है, जो सहारनपुर मंडल के लिए गौरव की बात है।जनपद शामली के टील एफपीओ द्वारा वर्ष 2023-24 में 96.9 मीट्रिक टन बासमती चावल दुबई को निर्यात किया गया। नीति अनुसार 50 हेक्टेयर भूमि का क्लस्टर बनाकर निर्यात करने पर 10 लाख रुपये तक का प्रोत्साहन देने का प्रावधान है। टील एफपीओ द्वारा 53.75 हेक्टेयर भूमि का क्लस्टर बनाकर निर्यात किया गया, जिसके आधार पर मंडलायुक्त द्वारा 4 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई।कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन भानु प्रताप यादव, रमेश यादव, सहायक कृषि विपणन अधिकारी राहुल यादव, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार, निर्यात पटल प्रभारी मुकुल कुमार, सहायक कृषि विपणन निरीक्षक, टील एफपीओ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुभाष चंद एवं निदेशक सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।
—————–

















































