शराब के ठेकों पर रूटीन जांच को पहुंची एसडीएम, जांचे स्टॉक
शराब के ठेकों पर रूटीन जांच को पहुंची एसडीएम, जांचे स्टॉक
Report Puneet Goel

कैराना। एसडीएम ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ में कस्बे में स्थित अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों की रूटीन जांच की। इस दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, ओवर रेटिंग, मिलावट आदि की गहनता से जांच-पड़ताल की।
बुधवार को एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज राजस्व व पुलिस टीम के साथ में कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों की रूटीन जांच पर पहुंची। उन्होंने ठेके पर मौजूद स्टॉक रजिस्टर का उपलब्ध माल से मिलान कराया। इसके अलावा, ठेकों पर मौजूद ग्राहकों से सेल्समैन के द्वारा ली जा रही शराब की कीमतों के बारे में जानकारी की। एसडीएम ने सेल्समैन को गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुरूप शराब विक्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओवर रेट वसूलने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। साथ ही, कॉन्ट्रैक्टर को ठेकों के आसपास सफाई-व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा शराब विक्रय के सम्बंध में शासनादेश का सख्ती से अनुपालन करने को कहा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार, लेखपाल लवकेश तंवर, अंकित गुलियाँ, विजित पंवार आदि मौजूद रहे। वहीं, एसडीएम ने बताया कि शराब के ठेकों की रूटीन जांच की गई है।

















































