बॉयज कबड्डी और खो खो आदि प्रतियोगिताओं में भगत हाउस का जलवा

बॉयज कबड्डी और खो खो आदि प्रतियोगिताओं में भगत हाउस का जलवा

* एसडीएस कान्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का छंटवा दिन

रिपोर्टर धर्मेंद्र शर्मा

झिंझाना। करनाल हाईवे पर स्थित कस्बे के एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में आज वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं के छठवें दिन बॉयज कबड्डी और खो खो आदि प्रतियोगिताओं में भगत हाउस विजेता रहा।
‌ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के छठे दिन आज झिंझाना कस्बे के एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में प्राथमिक व पूर्व प्राथमिक स्तर के छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सर्वप्रथम कब्बडी बॉयज में भगत हॉउस विजेता तथा विवेकानंद हॉउस उपविजेता रहे। इसके बाद खो-खो में भगत हॉउस विजेता तथा सुभाष हॉउस उपविजेता रहे। इसके बाद टैग ऑफ वॉर बॉयज में सुभाष हॉउस विजेता व विवेकानंद हॉउस उपविजेता और गर्ल्स में भगत हाउस विजेता व विवेकानंद उपविजेता रहे। इसके बाद पूर्व प्राथमिक लॉन्ग रेस में शिवांश प्रथम, हुसैन द्वितीय तथा नाहिद तृतीय स्थान पर रहे।खेलकूद प्रतियोगिताओं के उपरांत प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने अपने वक्तव्य में प्रतियोगिता के विजेताओं को शुभकामनाएं व प्रतिभागियों के मनोबल को बढाया।‍ व भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में विद्यालय चेयरमैन लोकेश तोमर सहित सुमित चौहान, भुज्वीर सिंह, पंकज गर्ग, आकाश तोमर ,अलका सैनी , हिमांशी मालिक , महिमा बजाज , संस्कार सिंघानिया , विशाल पुनिया ,रवि खटियान आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।