मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 99 जोड़े पवित्र बंधन में बंधे
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 99 जोड़े पवित्र बंधन में बंधे

संवाददाता शुभम मित्तल
कांधला। विकासखंड क्षेत्र के गांव पंजोखरा स्थित रॉयल पैलेस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कांधला एवं कैराना विकासखंड क्षेत्र के 99 नवविवाहित जोड़ों का विवाह वैदिक एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने सभी नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। सामूहिक विवाह में हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदायों के जोड़ों ने एक ही मंच पर परिणय सूत्र में बंधकर सौहार्द और सामाजिक एकता का संदेश दिया।समारोह के दौरान समाज कल्याण विभाग के अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तथा सरकार की अन्य लोक-कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है, जिससे समाज में सामूहिकता की भावना को बढ़ावा मिलता है।भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को सामाजिक उत्थान और संवेदनशील शासन का प्रतीक बताया। इस मौके पर, विकासखंड अधिकारी रोहतास कुमार, कृषि एग्रीकल्चर, जयदेव सिंह, विनोद मलिक, पंकज प्रधान, सहित विकासखंड के अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

















































