किशोरी ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास
- किशोरी ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास
संवाददाता शुभम मित्तल
कांधला।
थाना क्षेत्र के क़स्बा एलम में एक किशोरी ने गृह क्लेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया परिजनों आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। रविवार को थाना क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि पीड़ित परिवार सहित घर से किसी कार्य के लिए बाहर गए हुए थे और घर पर उनकी नाबालिग पुत्री अकेली थी। उनकी गैर मौजूदगी में उसकी नाबालिग पुत्री ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। परिजनों ने आनन-फानन में किशोरी को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई थी। चिकित्सक प्रभारी प्रभारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि किशोरी के द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन किया हुआ था, पुलिस को सूचना देकर गंभीर अवस्था में मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया है।

















































