पड़ोसी दंपति पर की कार्रवाई की मांग

पड़ोसी दंपति पर की कार्रवाई की मांग

 संवाददाता शुभम मित्तल

कांधला।थाना क्षेत्र की जन्नत कॉलोनी निवासी एक महिला ने पड़ोसी दंपति पर बच्चों के मामूली विवाद को लेकर उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। रविवार को थाना क्षेत्र की जन्नत कॉलोनी निवासी महिला साईमा पत्नी नईम ने बताया कि उनके पड़ोस की महिला नसीमा उसका पति नफीस आए दिन उनके साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता है। आरोप है कि रविवार की सवेरे बच्चों के मामूली विवाद को लेकर आरोपी महिला ने जमकर गाली गलौज की और मारपीट करने लगी। और महिला के पति ने फोन पर भी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने आरोपी दंपति के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है पुलिस जांच में जुटी हुई है।