समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष बनाए गए एडवोकेट शफकत खान

समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष बनाए गए एडवोकेट शफकत खान

कैराना। जनपद न्यायालय में वकालत करने वाले शफकत खान एडवोकेट को समाजवादी अधिवक्ता सभा उत्तर-प्रदेश का शामली जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कैराना कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी एडवोकेट शफकत खान को समाजवादी अधिवक्ता सभा उत्तर-प्रदेश का शामली जिलाध्यक्ष बनाया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की अनुमति के पश्चात उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, शफकत खान एडवोकेट से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की अपेक्षा की गई है। वहीं, शफकत खान को समाजवादी अधिवक्ता सभा उत्तर-प्रदेश का शामली जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। उन्हें शुभकामनाएं ज्ञापित किये जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

सचित्र…