घर में घुसकर लाठी डंडों सहित धारदार हथियार से मारपीट करने का आरोप
घर में घुसकर लाठी डंडों सहित धारदार हथियार से मारपीट करने का आरोप
संवाददाता शुभम मित्तल
कांधला।
थाना क्षेत्र के गांव सल्हाखेड़ी निवासी एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस के आधा दर्जन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने व तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। रविवार को थाना क्षेत्र के गांव सल्हाखेड़ी निवासी रिजवान ने बताया कि उसके पड़ोस का माहिर पीड़ित व उसके परिवार से रंजिश रखता है। रविवार की सवेरे आरोपी अपने परिवार के आधा अर्जन लोगों सहित लाठी डंडे लेकर पीड़ित के घर में घुस गया और आरोपी ने जमकर तांडव मचाया। आरोपी व उसके परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता की और आरोपी ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित व्यक्ति ने थाने पर पहुंचकर अपनी वह अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति व उसके परिवार के महिला पुरुषों को जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

















































