कैराना में कार्य बहिष्कार करके धरने पर बैठे लेखपाल, सौंपा ज्ञापन

कैराना में कार्य बहिष्कार करके धरने पर बैठे लेखपाल, सौंपा ज्ञापन

कैराना। लेखपालों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करके तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन-पत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम सत्येंद्र सिंह को सौंपा है।

शनिवार को क्षेत्र में तैनात लेखपाल तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रातः करीब दस बजे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार कार्यालय के सामने उत्तर-प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले धरना शुरू कर दिया। दोपहर करीब दो बजे धरनारत लेखपालों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक आठ सूत्रीय ज्ञापन-पत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एडीएम शामली सत्येंद्र कुमार सिंह को सौंपा। लेखपालों के धरने के चलते तहसील में अपने कार्य के लिए पहुंचे फरियादी परेशान दिखाई दिए।