भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
कैराना, 14 नवम्बर।

भास्कर इंटरनेशनल स्कूल, कैराना में बाल दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के अध्यक्ष हाजी नसीम कुरैशी (एडवोकेट) ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। बच्चों के प्रति उनके प्रेम और स्नेह के कारण ही उन्हें चाचा नेहरू के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

उन्होंने यह भी बताया कि नेहरू जी बच्चों को देश का भविष्य मानते थे और उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष बल देते थे। अध्यक्ष ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्कूल के निदेशक फैसल कुरैशी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति बच्चों के कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर निर्भर करती है। इसलिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना राष्ट्र का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों को छोटी आयु में ही अच्छे संस्कार एवं उचित दिशा प्रदान की जाए, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

स्कूल के सचिव मुशब कुरैशी ने कार्यक्रम के लिए विशेष व्यवस्थाएँ कराईं, जिनमें जलपान, मिष्ठान, चॉकलेट वितरण तथा पुरस्कार वितरण प्रमुख रहे।

प्रिंसिपल नौशाद ने कहा कि भास्कर इंटरनेशनल स्कूल सदैव बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे का अधिकार है कि उसे शिक्षा, प्यार, देखभाल और समान अवसर प्राप्त हों। उन्होंने समाज में मौजूद गरीबी, बाल श्रम और अशिक्षा जैसी समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बाल दिवस का वास्तविक महत्व तभी पूरा होगा जब हर बच्चा स्वतंत्र रूप से पढ़ सके, खेल सके और मुस्कुरा सके।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा कविता पाठ, फैंसी ड्रेस, गायन, नृत्य, नाटक और भाषण जैसी विविध प्रस्तुतियाँ दी गईं। छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें आकर्षक उपहार भी प्रदान किए गए।

वाइस प्रिंसिपल पवन शर्मा ने बच्चों को राष्ट्र की आधारशिला बताते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। यदि हमें देश का भविष्य उज्ज्वल बनाना है, तो हमें अपने बच्चों के वर्तमान को मजबूत करना होगा।

भास्कर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य अमितेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है जो सफलता, सम्मान और विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बड़े सपने देखें, कड़ी मेहनत करें और अपने माता-पिता तथा देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि हर बच्चा अनमोल है और हर बच्चे में एक विशेष प्रतिभा होती है, जिसे निखारने में शिक्षक और अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

अंत में सभी अधिकारियों ने मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।