कैराना में मानव भ्रूण को आवारा कुत्तों ने नोचा, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कैराना में मानव भ्रूण को आवारा कुत्तों ने नोचा, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कैराना। कैराना में खाली पड़े प्लाट में एक मानव भ्रूण को आवारा कुत्तों के द्वारा नोचने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार को एक युवक ने कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर किशोर न्यायालय के निकट स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे खाली पड़े प्लाट में एक मानव भ्रूण को आवारा कुत्तों द्वारा नोचते हुए देखा, जिस पर युवक ने कुत्तों को वहां से भगाया। इसके बाद, युवक ने मामले की सूचना डायल-112 पर दी, जिस पर क्षेत्र में कार्यरत पुलिस रिस्पांस व्हीकल(पीआरवी) पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने युवक से मामले की जानकारी हासिल की। इसके पश्चात, पुलिसकर्मियों ने मोबाइल फोन से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री को मामले से अवगत कराया। थोड़ी देर बाद कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी एसआई विनोद राघव पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। उन्होंने भ्रूण को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी ने मौके पर मौजूद लोगों से मामले के सम्बंध में जानकारी हासिल की। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि करीब पांच-छह महीने का एक मृत भ्रूण खाली प्लाट में पड़ा हुआ था, जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।