निवेश के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

निवेश के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कैराना। निवेश पर भारी मुनाफा देने का सपना दिखाकर लाखों रुपये हड़पने वाले ठगों के गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह गिरोह हरियाणा के पानीपत क्षेत्र से संचालित बताया जा रहा है, जिसने कैराना क्षेत्र के कई लोगों को अपना शिकार बनाया।

ग्राम भूरा निवासी साबिर पुत्र मेहन्दा ने बताया कि प्रवीण कुमार कटारिया पुत्र जगदीशचंद कटारिया निवासी महावीर कालोनी, पानीपत, तथा डा. समीर उर्फ समेदीन पुत्र इसरार निवासी गवालड़ा थाना इसराना, पानीपत (वर्तमान पता जगदीश नगर, कुटानी रोड, पानीपत) अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंचे थे। उन्होंने खुद को निट्रो फोरेक्स लिमिटेड कंपनी का मालिक और मैनेजर बताते हुए बताया कि कंपनी बिटकॉइन की तरह काम करती है, जिसमें निवेश पर हर माह 5 प्रतिशत मुनाफा और 24 माह बाद राशि का पांच गुना रिटर्न मिलेगा।

पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने झूठे दस्तावेज और लुभावनी स्कीमें दिखाकर विश्वास में लिया और उससे 3,25,000 रुपये नकद ले गए। बाद में जब उसने निवेश की रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने धमकाना शुरू कर दिया।

पीड़ित ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होते देख उसने सीजेएम शामली एट कैराना न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर अब संबंधित आरोपियों के खिलाफ ठगी और धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।