जनपद शामली में हाफिज़ शहनवाज़ सुन्नी सोशल फोरम के जिलाध्यक्ष नियुक्त

जनपद शामली में हाफिज़ शहनवाज़ सुन्नी सोशल फोरम के जिलाध्यक्ष नियुक्त

शामली। सुन्नी सोशल फोरम के संगठन विस्तार अभियान के अंतर्गत जनपद शामली में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजा रईस के दिशा-निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष जनाब शेर अली ख़ान की सहमति से, प्रदेश मंत्री आसमा वारसी तथा रियासत के अनुमोदन पर हाफिज़ शहनवाज़ को सुन्नी सोशल फोरम, जिला शामली की जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

संगठन का कहना है कि हाफिज़ शहनवाज़ एक सक्रिय, सामाजिक एवं जागरूक व्यक्तित्व के धनी हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे अपने पद की गरिमा को ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ निभाते हुए संगठन को नई दिशा और शक्ति प्रदान करेंगे।

संगठन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में सुन्नी सोशल फोरम जनपद शामली में और अधिक मजबूती के साथ सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएगा।

अगली घोषणा तक हाफिज़ शहनवाज़ जिला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहेंगे।