ऑनलाइन ठगी करके निकाले गए 25 हजार रुपये वापिस जाने
ऑनलाइन ठगी करके निकाले गए 25 हजार रुपये वापिस जानेū

कैराना। कोतवाली में कार्यरत साइबर सेल की टीम ने युवक के खाते से ऑनलाइन ठगी करके निकाली गई 25 हजार रुपये की धनराशि वापस कराई है।
कस्बे के मोहल्ला छड़ियान निवासी मोहम्मद असफ ने कैराना स्थित साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि विगत शनिवार को अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके यूपीआई के माध्यम से उसके बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिये थे। एसपी शामली ने कोतवाली पर कार्यरत साइबर टीम को युवक के खाते से निकाली गई राशि वापिस कराने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर सेल की टीम ने सोमवार को मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए पीड़ित युवक की शत-प्रतिशत राशि 25 हजार रुपये वापिस करा दिए। वहीं, पीड़ित युवक ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार, कम्प्यूटर ग्रेड-बी अनिल कुमार, कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह तथा समस्त साइबल सेल टीम का आभार व्यक्त किया है।

















































