किन्नर समाज की बुलंद आवाज़ नाजिम बाजी को मिला सम्मान, सामाजिक सेवा में मिसाल बनीं
किन्नर समाज की बुलंद आवाज़ नाजिम बाजी को मिला सम्मान, सामाजिक सेवा में मिसाल बनीं
संयुक्त पत्रकार महासभा व ‘फ्रीडम ऑफ राइटिंग’ संपादक ने किया सम्मानित, कार्यक्रम में उमड़ा जनसमूह

मुजफ्फरनगर। मल्लूपुरा स्थित राष्ट्रीय किन्नर संघ के राष्ट्रीय कार्यालय में मंगलवार को एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी को उनके समाजसेवी कार्यों और प्रभावशाली नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और पत्रकारों की बड़ी संख्या मौजूद रही।
सम्मान समारोह में संयुक्त पत्रकार महासभा की टीम और ‘फ्रीडम ऑफ राइटिंग’ के संपादक नदीम त्यागी ने संयुक्त रूप से नाजिम बाजी को सम्मान पत्र भेंट किया और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। इस दौरान हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि नाजिम बाजी आज किन्नर समाज की बुलंद आवाज़ हैं। उन्होंने अपने संघर्ष, मेहनत और निष्ठा से न केवल किन्नर समाज को सम्मान दिलाया है, बल्कि समाज के कमजोर, गरीब और जरूरतमंद तबकों के उत्थान के लिए भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनका जीवन समाज सेवा और मानवता की सच्ची मिसाल है।
वक्ताओं ने कहा कि नाजिम बाजी ने वर्षों से समाज के हर वर्ग में समानता और सम्मान की भावना को स्थापित करने के लिए जो प्रयास किए हैं, वे प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने हर मंच से यह संदेश दिया है कि समाज में किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए, सभी को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए।
इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने नाजिम बाजी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय किन्नर संघ नई ऊँचाइयाँ छुएगा। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण हुआ और ‘जय नाजिम बाजी’ के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
The Great Indian News

















































