The Great Indian News टीम में शामिल हुई प्रतिभाशाली छात्रा सुहाना चौधरी

The Great Indian News
कैराना से संवाददाता –

The Great Indian News टीम में शामिल हुई प्रतिभाशाली छात्रा सुहाना चौधरी

कैराना। कस्बा कैराना की होनहार छात्रा सुहाना चौधरी ने अपने हुनर और लगन से कम उम्र में ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अलग पहचान बनाई है। कक्षा 9 में अध्ययनरत सुहाना चौधरी न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट हैं, बल्कि वे इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय रूप से अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाते हैं।

हाल ही में The Great Indian News की संचालिका हिमांशी अग्रवाल ने सुहाना चौधरी से विशेष भेंट की। इस मुलाकात के दौरान सुहाना ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे आगे चलकर समाज में सकारात्मक संदेश देने वाले वीडियो बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा के माध्यम से कुछ नया और अच्छा करने की दिशा में प्रेरित होना चाहिए।

इसी क्रम में सुहाना चौधरी ने The Great Indian News and Directory App की टीम से जुड़ने की सहमति दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं इस प्लेटफ़ॉर्म का हिस्सा बन रही हूँ, जो युवाओं की आवाज़ को समाज तक पहुँचाने का कार्य कर रहा है।”

सुहाना चौधरी ने The Great Indian App के संस्थापक एवं पत्रकार श्री पुनीत गोयल को ऐप लॉन्च होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह ऐप समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेगा।

The Great Indian News की संचालिका हिमांशी अग्रवाल ने सुहाना के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि “ऐसी प्रतिभाशाली युवा पीढ़ी हमारे देश का गौरव है। सुहाना जैसी बच्चियाँ आने वाले समय में समाज में प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।”