कैराना नगर पालिका में भ्रष्टाचार की गूंज, लखनऊ से गठित हुई विशेष जांच टीम
कैराना नगर पालिका में भ्रष्टाचार की गूंज, लखनऊ से गठित हुई विशेष जांच टीम

कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना में लंबे समय से व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोपों ने अब गंभीर रूप ले लिया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार, नगर पालिका अध्यक्ष पर लगातार सभासदों एवं आम जनों द्वारा भ्रष्टाचार, अनियमितताओं एवं विकास कार्यों में धांधली के आरोप लगाए जाते रहे हैं। इन्हीं आरोपों के आधार पर एक वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा लखनऊ स्तर पर की गई शिकायत के बाद शासन ने जांच के निर्देश जारी करते हुए एक विशेष जांच टीम गठित कर दी है।
सूत्रों के अनुसार यह टीम शीघ्र ही कैराना पहुंचकर नगर पालिका के समस्त अभिलेखों, विकास कार्यों, वित्तीय लेन-देन एवं अन्य योजनाओं की विस्तृत जांच करेगी। नगर में चर्चा है कि यह टीम पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार की पूरी पोल खोल सकती है।
विदित हो कि कैराना नगर पालिका पूर्व में भी भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी है। कई बार सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध खुला विरोध दर्ज कराया था। यहां तक कि भ्रष्टाचार के विरोध में सभासदों द्वारा धरना-प्रदर्शन भी किया गया था।
जांच टीम के गठन की खबर फैलते ही नगर के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है। आम जनमानस में इस कार्रवाई को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है कि आखिर इस जांच के बाद नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के कौन-कौन से राज सामने आएंगे।
The Great Indian News
– कैराना संवाददाता
Puneet Goel

















































