कांग्रेस नेत्री यासमीन राव को बिहार विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी
कांग्रेस नेत्री यासमीन राव को बिहार विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी

जिला उपाध्यक्ष डॉ. शाज़िया नाज़ ने यासमीन राव को बधाई एवं मुबारकबाद दी
सहारनपुर । कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जुझारू, तेजतर्रार और जमीनी कार्यकर्ता के रूप में पहचान बना चुकी कांग्रेस नेत्री डॉ. यासमीन राव पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में पटना जिले की पालीगंज सीट का सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इस जिम्मेदारी की घोषणा होते ही बेहट क्षेत्र सहित जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने डॉ. यासमीन राव का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया।
खिड़का संसारपुर गांव की मूल निवासी डॉ. यासमीन राव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की उत्तर प्रदेश महासचिव हैं। वह लंबे समय से कांग्रेस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनके संघर्षशील स्वभाव, संगठन के प्रति निष्ठा और जनता से गहरे जुड़ाव को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
नियुक्ति के बाद अपने बयान में डॉ. यासमीन राव ने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा — “पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगी। पालीगंज सीट पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर मेहनत करूंगी। यह केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों का सम्मान है।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य हर वर्ग तक न्याय और समानता की आवाज पहुंचाना है, और वे उसी दिशा में पूरी निष्ठा से काम करती रहेंगी।
इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. यासमीन राव की यह नियुक्ति संगठन के लिए गौरव की बात है, जिससे महिला और युवा कार्यकर्ताओं में नया जोश आया है। उन्होंने कहा कि यासमीन राव जैसी कर्मठ और सक्रिय नेत्री पार्टी की असली ताकत हैं, जो हर समय जनता के बीच रहकर उनके मुद्दों को मजबूती से उठाती हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की सहारनपुर जिला उपाध्यक्ष डॉ. शाज़िया नाज़ ने भी डॉ. यासमीन राव को इस जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं मुबारकबाद देते हुए कहा — “पार्टी ने एक कर्मठ और संघर्षशील महिला कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह पूरे संगठन के लिए गौरव की बात है। मुझे विश्वास है कि डॉ. यासमीन राव अपने अनुभव और समर्पण से बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम बुलंद करेंगी।”

















































