राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Puneet Goel

 

कैराना: तहसील क्षेत्र के लगभग अस्सी नब्बे वर्ष पूर्व बसे गांव की आबादी को वन विभाग की कार्रवाई से बचाने के साथ छह बिंदुओं सहित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर मांग पूरी कराने की गुहार लगाई।

राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रवंश सैनी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एसडीएम निधि भारद्वाज को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें तहसील क्षेत्र के गांव शिव नगर बीबीपुर ग्राम पंचायत जलालाबाद अस्सी नब्बे वर्षों से बसे हुए गांव को वन विभाग की कार्रवाई से बचाने व ग्रामवासियों द्वारा दिन-रात मेहनत कर अपना आशीयाने स्थापित किए गए है। ग्रामीणों को कार्रवाई से बचाने के लिए पार्टी के तमाम पदाधिकारी संघर्ष करेंगे। विधवा, विकलांग, बेसहाराओं को सरकारी आवास,नशीली वस्तुओं पर रोक, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का ड्यूटी समयआठ घंटे, फैक्ट्रीयों व कम्पनीयों में मजदूरों का वेतन लेबर एक्ट के अनुसार प्रदान किया जाए। वहीं अति पिछडा वर्ग को सातइस प्रतिशत ग्राम प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि पदों में भागीदारी देने की मांग की गई हैं।इस दौरान प्रीति कश्यप, रोहतास कश्पय, खिलेश कश्यप, शिवकुमार कश्यप, मनोज कुमार कश्यप व ओम प्रकाश कश्यप आदि मौजूद रहें।