मस्जिद के कमरे में तिहरे हत्याकांड का छह घंटे में खुलासा, दो बाल अपचारी गिरफ्तार

मस्जिद के कमरे में तिहरे हत्याकांड का छह घंटे में खुलासा, दो बाल अपचारी गिरफ्तार

पढ़ाई के दौरान पिटाई से नाराज होकर की थी महिला और दो बच्चों की हत्या

बागपत। थाना दोघट क्षेत्र के ग्राम गांगनोली में शनिवार को एक महिला और उसके दो बच्चों की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक बागपत सुरज कुमार राय की तत्परता और नेतृत्व में गठित सात टीमों ने मात्र छह घंटे के भीतर इस तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दो बाल अपचारियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें घटना का पूरा राज खुल गया।

पुलिस के अनुसार, दोनों किशोर आरोपी मौलाना से पढ़ाई करते थे। पढ़ाई के दौरान मौलाना द्वारा की गई पिटाई से वे दोनों नाराज थे। उसी रंजिश के चलते उन्होंने मौलाना के परिवार से बदला लेने के उद्देश्य से मस्जिद के कमरे में मौजूद एक महिला और दो बच्चों की हत्या कर दी।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और चाकू बरामद कर लिए हैं। थाना दोघट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।