मुकदमे की पैरवी करने पर वादी के साथ मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
मुकदमे की पैरवी करने पर वादी के साथ मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
Puneet Goel

कैराना : हत्या के मामले में पैरवी करने के आरोप में घर में घुसकर मारपीट करने व सरिया व चाकू से घायल करने का आरोप लगाते हुए दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
नगर के मुहल्ला छडियान निवासी
सावेज पुत्र युनुस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गत वर्ष छह जुलाई को उसके भाई शाहिद की इमरान व हारून ने हत्या कर दी थी। कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के उपरांत मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित मुकदमे में वादी होने के कारण पैरवी कर रहा है। पडौसी नोशाद, आकिब व सारिभ आरोपितों से परिचित होने के कारण रंजिश रखते है। गत बुधवार की रात्रि ढाई बजे पीड़ित घर में सो रहा था तभी नौशाद पुत्र रशीद, आकिब उर्फ काला तथा सरिभ पुत्रगण नौशाद निवासीगण मुहल्ला छडियान घर की दीवार फांद कर अंदर घुस गए। पीड़ित व स्वजन को उठाकर उन पर मुकदमें में फैसले का दबाव बनाने लगे। स्वजन के मना करने पर आरोपित गाली गलौच करते हुए अपने हाथों में लिये चाकू व सरियो से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित को गम्भीर चोटे मारकर घायल कर दिया। वहीं मुकदमें में पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल का उपचार कराया। पुलिस मामले की जांच कार्रवाई में जुटी हैं।

















































