होई अष्टमी के पर्व पर आयोजित बोर्ड बैठक का हिन्दू सभासदों ने किया विरोध, एसडीएम की शिकायत
होई अष्टमी के पर्व पर आयोजित बोर्ड बैठक का हिन्दू सभासदों ने किया विरोध, एसडीएम की शिकायत
Puneet Goel

कैराना: नगर पालिका के दो अलग अलग वार्डो से निर्वाचित दो सभासद हिन्दू महिलाओं ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। आरोप हैं कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा अहोई अष्टमी के पर्व पर बोर्ड बैठक का आयोजन निर्धारित किया गया हैं। जिससे हिन्दू महिलाओं के उत्पीडन कर उनके अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाते हुए पर्व के दिन बोर्ड बैठक को स्थगित करने की मांग की हैं।
नगर के वार्ड 3 सभासद अंजू पत्नी बलवान व वार्ड 6 कोमल रानी पत्नी सागर ने एसडीएम निधि भारद्वाज को शिकायत कर बताया कि कैराना मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं। जिसमें में मात्र दो महिला सभासद निर्वाचित हैं। आरोप हैं कि पालिका परिषद के द्वारा आगामी 13 अक्टूबर को बोर्ड बैठक का आयोजन निर्धारित किया गया है। जिसमें सभी सभासदों को शामिल होना है। आरोप हैं कि 13 अक्टूबर को हिन्दू महिलाओं का मुख्य पर्व अहोई अष्टमी मनाया जाएगा। जिससे प्रतीत होता है कि पालिका प्रशासन हिन्दू महिलाओं के उत्पीडन कर उनके अधिकारों का हनन करना चाहता है। जिस कारण षडयंत्र के तहत बोर्ड बैठक को पर्व निर्धारित किया गया हैं।ळ जिससे हिन्दू महिलाएं पालिका बोर्ड में अपनी बात न रख पाये। दोनों सभासदों ने एसडीएम से बोर्ड बैठक की दिनांक परिवर्तन कराने की मांग की हैं।

















































