ऑनलाइन ठगे गए 16 हजार रुपये पीड़िता को वापिस कराए
ऑनलाइन ठगे गए 16 हजार रुपये पीड़िता को वापिस कराए
Puneet Goel

कैराना। युवती से ऑनलाइन फ्रॉड करके ठगे गए 16 हजार रुपये कोतवाली पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए वापिस कराए गए।
विगत 29 सितंबर को सुहाना निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द कस्बा कैराना के साथ अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन फ्रॉड करके 16 हजार रुपये की राशि ठग ली थी। मामले के सम्बंध में पीड़िता द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी। एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में अक्टूबर माह में मनाए जा रहे ‘राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह’ के अंतर्गत साइबर जागरूकता एवं त्वरित निस्तारण अभियानों को गति प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में युवती के साथ हुई ठगी के प्रकरण में संज्ञान लेते हुए कोतवाली कैराना में संचालित साइबर सेवा केन्द्र द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई। साइबर सेवा केन्द्र टीम ने संबंधित बैंक से समन्वय एवं पत्राचार करके युवती के खाते से निकाली गई 16,000 रूपये की संपूर्ण धनराशि वापस कराई गई। पीड़िता ने एसपी शामली एवं साइबर सेवा केन्द्र टीम का आभार व्यक्त किया है।
सचित्र….

















































