पिता-पुत्र समेत आठ लोगो पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

पिता-पुत्र समेत आठ लोगो पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

Puneet Goel

कैराना। सगे भाइयों ने पिता-पुत्र समेत आठ लोगो पर कमरे में बंद करके लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

गांव नंगला राई निवासी गुलजार ने कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत 30 सितंबर को करीब पौने दस बजे वह अपने भाई अहसान व मतलूब के साथ में गांव में ही मोहम्मद यूनुस प्रधान की बैठक में बैठकर लेनदेन का हिसाब कर रहे है। इसी दौरान गांव के ही मेहरदीन, शेरदीन, सजाऊदीन, मुश्ताक, महताब, इसरार, इमरान व रहीम लाठी-डंडों से लैस होकर वहां पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें तीनों भाइयों को कमरे में बंद करके लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।