कैराना सांसद के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी का मामला : रोहित प्रधान समेत 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज, आरोपी ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
कैराना सांसद के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी का मामला : रोहित प्रधान समेत 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज, आरोपी ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
पुनीत गोयल

कैराना की सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का प्रकरण गहराता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने रोहित प्रधान सहित 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, रोहित प्रधान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने कृत्य के लिए माफी भी मांगी है।

दैदपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार रात को गांव छापुर में रोहित प्रधान ने अपने साथियों के साथ सांसद के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। आरोप है कि इस दौरान उसने अवैध हथियारों की धमकी भी दी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
सुरेंद्र सिंह का कहना है कि एक संवैधानिक पद पर आसीन महिला जनप्रतिनिधि के खिलाफ इस प्रकार की अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।
उधर, बुधवार रात ही छापुर स्थित शिव लक्ष्मी मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना भी हुई थी। इसके तुरंत बाद सांसद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाला वीडियो वायरल हुआ, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया।
इस घटना के विरोध में पार्षद अभिषेक उर्फ टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सांसद इकरा हसन हमेशा सभी वर्गों का सम्मान करती रही हैं, उनके विरुद्ध अपशब्द कहना अस्वीकार्य है। इस दौरान जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनुज मदनुकी, मुबारिक हसन, बिलाल प्रधान, राजू सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

















































