कैराना में माता रानी की सांझी विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकाली 

कैराना में माता रानी की सांझी विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकाली 

Puneet Goel

कैराना। कस्बे में शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में परंपरागत रूप से आयोजित की जाने वाली माता रानी की सांझी विसर्जन यात्रा बुधवार को बड़े ही श्रद्धा, उत्साह एवं धार्मिक उल्लास के साथ निकाली गई। इस अवसर पर नगर की गलियां माता रानी के जयकारों से गूंज उठीं और पूरा वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया।

यात्रा का शुभारंभ स्थानीय मंदिर प्रांगण से हुआ, जहां भक्तों ने माता रानी की सांझी की विधिवत पूजा-अर्चना कर आरती उतारी। तत्पश्चात यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली गई। श्रद्धालु महिलाएं मंगलगीत गाती हुई यात्रा के साथ चल रही थीं, वहीं बच्चे व युवा डीजे एवं बैंडबाजों की धुन पर जयकारे लगाते हुए भक्तिमय वातावरण बना रहे थे।

यात्रा में सजाए गए झांकियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जगह-जगह व्यापारी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत फूल वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर किया।

नगर के मुख्य मार्ग—चौक बाजार, जुड़वा कुआं, टीचर्स कॉलोनी, निर्मल चौराहा, गुम्बद , शामली बस स्टैंड से होती हुई पियूष आयन आश्रम पर सम्पन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन व स्वयंसेवी संगठनों ने चाक-चौबंद इंतजाम किए थे।

अंत में, सांझी का विसर्जन कस्बे के परंपरागत स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। विसर्जन के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और माता रानी के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा।

यात्रा में नगर की महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को नगर की सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर बताया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आस्था, एकता और भक्ति का संदेश देते हैं। इस अवसर पर
प्रदीप गोयल , इशु , बंटी, शिवम् गोयल, दीपक , विकास, विशाल, हिमांशु सिंघल, अमित सिंघल, डाक्टर दीपक, बबलू, रवि वालिया आदि मौजूद रहे।